-
Breaking News RBI की गाइड लाइन्स के बावजूद भी रजिस्ट्री कार्यालय पर 2000 के नोट न लेने का नोटिस चस्पा
Hathras Date : 22-05-2023 05:30:08हाथरस। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दो हजार रूपये के नोटबंदी का ऐलान 19 मई को किया था, जिसमें आरबीआई ने 30 सितम्बर 2023 तक दो हजार रूपये के नोटों को बैंकों में बदलने व जमा करने को कहा था तब तक लेनदेन में दो हजार के नोटों का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं अथवा पेमेंट के रूप में रिसीव भी कर सकते हैं। परन्तु आज हाथरस के तहसील स्थित रजिस्ट्री ऑफिस कार्यालय में आरबीआई की गाइडलाइन्स को दरकिनार करते हुए रजिस्ट्री ऑफिस के गेट पर चस्पा करते हुए एक पोस्टर लगाया जिसमें कि फीस के रूप में दो हजार रूपये के नोट स्वीकार नहीं किये जाने का फरमान लिखा हुआ था। इससे यह तो स्पष्ट होता है कि सरकार की गाइड लाइन्स के बावजूद भी सरकारी दफ्तर भी आदेश की अबहेलना कर रहे हैं। जबकि जो फीस रजिस्ट्री के समय ली जाती है उसकी सरकारी रसीद भी दी जाती है। फिर भी विभाग की मनमानी भरे रवैये से विभाग की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।
