-
ग्राउंड रिपोर्ट ग्राम पंचायत रूदायन के पंचायत सहायक व प्रधान के बीच विवाद का डीपीआरओ ने लिया संज्ञान
Hathras Date : 09-06-2023 05:54:00सासनी। थाना सासनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रूदायन ब्लाॅक जनपद हाथरस के दिव्यांग पंचायत सहायक को प्रधान द्वारा अभद्रता का मामला गर्मा गया है। मामला ग्राम पंचायत रूदायन के पंचायत सहायक हरंवश जो कि दिव्यांग है। हरंवश का कहना है कि प्रधान द्वारा मुझसे अभद्रता की गई व जान से मारने की धमकी दी। जिसके सम्बन्ध में डीपीआरओ हाथरस द्वारा ट्वीट के माध्यम से मामले का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित पंचायत सहायक को अपने कार्यालय में लिाखित रूप से मामले की जानकारी देने के लिए कहा ताकि सम्बन्धित मामले में कार्यवाही कर सकंें। वहीं मामले में प्रधान वंटी सिंह द्वारा विपक्षी हरंवश, देवजीत, राजेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह के खिलाफ सासनी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 6 जून को सामुदायिक पंचायत घर में सुबह 9 बजे करीब धान का वितरण हो रहा था। तो विपक्षी हरंवश ने अपने लिए 24 किलो धान अवैध रूप से लेने के लिए कहा तो प्रधान द्वारा इसका विरोध किया तो हरंवश ने प्रधान से गाली गलोज करने लगा और दोनों में कहा सुनी होने लगी। तभी हरंवश ने अपने घर पर फोन करके अपने भाई, पिता व प्रताप सिंह को बुला लिया। इन सभी ने मिलकर प्रधान से लात घूसे से मारपीट की व ईट व फावडे़ से प्रहार किया जिससे प्रधान के बाये हाथ व सिर पर चोट के निशान है तथा जाते जाते प्रधान को जान से मारने की धमकी दे गया। मामले में पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।
नवीनतम समाचार