हाथरस। गत दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ब्रज के वृंदावन में बिहारी जी के दर्शन करने पहुंचे वहीं साधु संतों ने बंदरों के आतंक के संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि दूर दराज से आनी वाली धर्म प्रेमी जनता को बंदरों द्वारा काफी परेशान किया जाता है उनकी जेबों से व चहरों से चश्में खींच लिए जाते हैं यही नहीं और भी पर्स आदि आसानी से छीनकर ले जाते हैंे। इनके लिए कोई प्रबंध होना चाहिए इस बात पर योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन देते हुए कहा कि वृंदावन में फलों के पौधे व पेड़ लगवाये जायेंगे। जिससे बंदरों को पर्याप्त आहार मिलता रहेगा तो वह छीना झपटी नहीं करेंगे। जिसतरह वृंदावन के वासियों की समस्या है उसी तरह ब्रज द्वारा हाथरस के वाशिंदों की भी बंदरों द्वारा भारी समस्या पैदा कर दी जाती है। हर मोहल्ले व हर क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में बंदर दिखाई दे जाते हैं और वह जब भूखे होते हैं तो छोटे छोटे बच्चों को भी काटना शुरू कर देते हैं ब्रज के इस ब्रज द्वार में भी फलों के पेड़ लगवाये जायें जिससे बंदरों के आहार की व्यवस्था हो सके।