हाथरस। हाथरस में बिजली कटौती के विरोध में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने घंटाघर पर एकत्रित होकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार, आप के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बिजली कटौती के विरोध में शहर के बीचो-बीच घंटाघर पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वहां प्रदर्शन करते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि पूरे प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती हो रही है। गर्मी की वजह से लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं और अस्पतालों में मौतें हो रही हैं। केजरीवाल सरकार दिल्ली में लोगों को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति कर रही है लेकिन उत्तर प्रदेश में 10 से 12 घंटे ही बिजली आपूर्ति हो रही है। उत्तर प्रदेश के लोगों को सबसे ज्यादा महंगी बिजली मिल रही है। प्रदेश में 27000 मेगा वाट बिजली की जरूरत है। लेकिन यहां केवल 4000 मेगा वाट बिजली का उत्पादन है। वक्ताओं ने कहा कि चुनाव में भाजपा ने मुफ्त और 24 घंटे बिजली आपूर्ति का वादा किया था। लेकिन भाजपा अपने इस वादे को पूरा नहीं कर पाई। आप के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। ज्ञापन में प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति कराने, गर्मी से जिन लोगों की मौतें हुई हैं, उनके परिजनों को मुआवजा दिलाने के अलावा बिजली विभाग में रिक्त पदों पर जल्दी नियुक्ति कराने की मांग की गई है।