-
ग्राउंड रिपोर्ट जिलाधिकारी ने दिए सैंगर नदी के दोनों ओर की पटरियों पर फलदार वृक्ष लगाने के निर्देश
Hathras Date : 24-06-2023 05:41:25हाथरस । विकास खण्ड सासनी की ग्राम पंचायत सलेमपुर स्थित गंगा की सहायक नदी सैंगर की सफाई कार्य का शुभारंभ जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने श्रमदान कर किया तथा पाकड़ के पौध का रोपण कर आम जनमानस से नदियों को प्रदूषित न करने का आवाहन किया।जिलाधिकारी ने कहा कि सेंगर नदी जनपद की पहचान है। हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि इनकी स्वच्छता एवं सफाई का ध्यान रखें और नदियों के जल को प्रदूषित न होने दें। नदियों में गंदा पानी डालने से पानी प्रदूषित होता है। जलीय जीवों पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। हमें इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए कि नदियों में गंदा पानी न जाने दें और ना ही कूड़ा करकट उसमें डालें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को प्रभागीय वनाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए नदी के दोनों ओर की पटरियों पर फलदार वृक्ष लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित लोगों से लगाये जाने वृक्षों की सुरक्षा एवं देखभाल करने का आवाहन करते हुए कहा कि हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि वृक्षों को बचायें जिससे कि पर्यावरण शुद्ध रहे। उपस्थित ग्राम प्रधान ने बताया कि पहले इस नदी का पानी स्वच्छ एवं साफ रहता था, परंतु अब अलीगढ़ में संचालित कुछ कारखानों का प्रदूषित पानी नदी में आने के कारण नदी का पानी प्रदूषित हो रहा है। जिस पर उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी से जानकारी करते हुए पत्राचार करने के निर्देश दिए।खण्ड विकास अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने अवगत कराया गया कि सैंगर नदी जनपद की 6 ग्राम पंचायतों से होकर गुजरती है। यह अलीगढ़ से निकलकर कानपुर देहात तक जाती है। मनरेगान्तर्गत श्रमिकों के द्वारा जलकुम्भी आदि की सफाई की जायेगी, जहां भी नदी पटरियाँ क्षतिग्रस्त होगी वहां मेड़/बन्ध का कार्य कराया जायेगा। इससे क्षेत्र के कृषकों को सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण आदि कार्यों में सहायता मिलेगी। उन्होने बताया कि नदी सफाई एवं मरम्मत का कार्य 6 ग्राम पंचायतों में कार्य किया जाना है। जिसके लिये 3 ग्राम पंचायतों के 65 मनरेगा मजदूरों द्वारा कार्य को 1 माह में पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।इस मौके पर चन्द्र प्रकाश सिंह प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, विपिन कुमार शिवहरे उपजिलाधिकारी सासनी, राजेश कुमार कुरील परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण हाथरस, कृष्णकान्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं ग्राम प्रधान सलेमपुर तथा टौड़ आदि उपस्थित रहे।

नवीनतम समाचार