-
Breaking पालिकाध्यक्ष ने दंडोती परिक्रमा हेतु बिछवाई मेटिंग : विशेष साफ–सफाई कार्य भी करवाया
Hathras Date : 10-10-2024 09:07:54हाथरस। अष्टमी व नवमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओ द्वारा बौहरे वाली देवी तक दंडोती परिक्रमा करते हैं भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने घंटाघर चौराहे से बौहरे वाली देवी तक विशेष सफाई कार्य कराते हुए मेटिंग बिछवाई साथ ही घंटाघर के नीचे का रास्ता भी खुलवा दिया गया इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने बताया कि हर नवरात्रों पर बड़ी संख्या में भक्त दंडोती परिक्रमा लगाते हैं भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका की ओर से मेटिंग बिछाई गई हैं
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष के साथ येशुराज शर्मा,अमित शर्मा,मुकेश शर्मा,दिनेश गुप्ता, सोनू दिवाकर,अरविंद चौधरी,तरुण शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
नवीनतम समाचार