-
Breaking News बच्ची की मौत पर अस्पताल में परिजनों ने काटा हंगामा
Hathras Date : 11-09-2023 05:50:53हाथरस। थाना कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड़ स्थित दाऊजी ट्राॅमा सेन्टर पर आज सुबह उस वक्त हंगामा मच गया जब एक महिला द्वारा अपनी 11 माह की बच्ची को उपचार के लिए उसे अस्पताल लाया गया ंजहां उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई। जिससे गुस्साये परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा काटा। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराकर बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस को है पोस्मार्टम रिपोर्ट का इंतजार। वहीं अस्पताल के संचालक डाॅ अंकित गुप्ता ने बताया कि बच्ची सर्दी खासी जुकाम से पीड़ित थी जिसके उपचार के दौराने बच्ची की अचानक तबीयत बिगड़ गई और बच्ची की मौत हो गई। वहीं परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन द्वारा बच्ची को गलत इंजैक्शन दे दिया गया जिससे बच्ची की मौत हो गई। डाॅ0 की लापरवाही के कारण बच्ची की मौत हुई।
नवीनतम समाचार