-
ग्राउंड रिपोर्ट वार्ड नं0 22 के लोगों द्वारा विद्युत विभाग के खिलाफ किया आन्दोलन
Hathras Date : 24-05-2023 05:04:46हाथरस। वार्ड नं0 22 के नवागत सभासद अजय राज वार्ड की जनता को साथ लेकर विद्युत विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ धरने पर बैठकर आन्दोलन शुरू कर दिया है। काफी लम्बे समय से बिजली आर्पूति के न होने से क्षेत्रीय जनता को नागबार गुजर रहा था। जिसे लेकर आलाधिकारियों को भी सूचित किया गया। फिर भी समस्या का समाधान न होने पर धरना देने पर मजबूर हुए। प्राप्त जानकारी अनुसार लोगों को इस बात की जानकारी विभागीय कुछ लोगों द्वारा दी गई कि वार्ड नं0 22 के लोगो जानपुछकर बिजली नहीं दी जा रही है जबकि ऊपर से कटौती नहीं है। इस बात को लेकर और भी आक्राशित मुद्रा में आकर वार्ड नं0 22 की जनता सभासद के साथ मिलकर आन्दोलन के लिए खडी हो गई। आन्दोलन के चलते सभासद आदि ने विद्युत विभाग के आलाधिकारियांे से मुलाकात की तो उन्होंने शीध्र ही विद्युत व्यवस्था सुचाऊ कराने का आश्वासन दिया है।
नवीनतम समाचार