Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • Breaking News मेले में भीड़ न होने के कारण दुकानदारों की टूटी आस

    Hathras Date : 30-09-2023 05:28:20
    हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज किला हाथरस अंतिम पडाव पर चल रहा है लेकिन मेले में अभी रोनक नहीं बढ़ी हैं। ठेकेदारों ने दुकानदारों से ठेका धनराशि वसूल कर ली लेकिन दुकानदारों को जमापूर्ति करना भी मुश्किल पड रहा है। इस वर्ष पहली बार दुकानदार दुखी व परेशान नजर आ रहे हैं। लोग दुकानदार जो दूर दराज से आए है अब तो वह दाऊ बाबा के आसरे पूरी आस्था के साथ प्रार्थना कर रहे हैं किसी तरह मेले में रोनक बढे और उन्हें घाटा न हो सके। इसी तरह मेले की स्थिति रही तो वो दिन भी दूर नहीं होंगे कि दाऊजी महाराज के इस मेले में ठेकेदार ठेका लेने से कतराएंगे और दुकानदार भाडे पर दुकान लेने से कतराएंगे। लगातार होने वाले कार्यक्रमों को समय से पूर्व धनराशि वितरण होना बहुत जरूरी है जिससे कार्यक्रम संयोजक निर्धारित समय में सफल कार्यक्रम की व्यवस्था कर सके। सुनने में यह भी आया है कि अब तक कार्यक्रमों का सफलता पूर्वक न होने का कारण कार्यक्रमों संयोजकों को समय से चेक न मिलना भी रहा है। आने वाले समय में मंहगे व बडे बडे कार्यक्रम  होने वाले हैं जैसे- खाटूश्याम महोत्सव, संगीत सम्मेलन, पंजाबी दरबार, लाफ्टर शो, पत्रकार सम्मेलन, अधिवक्ता सम्मेलन तथा लोकविद्या आदि कार्यक्रम होने लगे हैं।
  • नवीनतम समाचार
  • Breaking News प्रेमी-युगल ने शादीकर पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

  • Breaking नगर पालिका की बोर्ड बैठक संपन्न : नगर के विकास से जुड़े 60 प्रस्ताव पास