-
Breaking गुमशुदा की तलाश नाम: सुनील कुमार निवासी: दिल्ली वाला मोहल्ला, हाथरस
Hathras Date : 12-10-2024 04:57:17सुनील कुमार जी, निवासी दिल्ली वाला मोहल्ला, हाथरस, 1 अक्टूबर 2024 को किसी कार्य हेतु लखनऊ गए थे। लखनऊ पहुंचने पर उन्होंने अपनी बड़ी बहन से फोन पर संपर्क किया था, लेकिन उसके बाद उनका फोन बंद हो गया और अब तक उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। परिवार और आस-पड़ोस के लोग उनकी गुमशुदगी को लेकर अत्यंत चिंतित हैं।सुनील जी की बुजुर्ग माँ और उनके छोटे-छोटे बच्चे बेहद परेशान हैं। उनके परिवार की ओर से सभी से अनुरोध है कि यदि किसी को भी सुनील जी के बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया तुरंत संपर्क करें।सूचना देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा।संपर्क करें:छोटी बहन: 7536815877राहुल शर्मा (पड़ोसी): 7895290436आप सभी से निवेदन है कि इस सूचना को अधिक से अधिक साझा करें ताकि सुनील जी जल्द से जल्द अपने परिवार के पास सुरक्षित लौट सकें।

नवीनतम समाचार