Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • Suicide जेल में बंद चचेरे भाईयों की मौत एक ही बैरक में फंदे पर लटके मिले दोनों के शव, एक ही हत्या के मामले में बंद थे

    उत्तर प्रदेश Date : 21-06-2023 05:33:12

    सुल्तानपुर के जिला कारागार में बंद दो चचेरे भाईयों के शव बुधवार को उनकी बैरक में लटके मिले। दोनों अमेठी के रहने वाले थे और 25 दिन पहले हुए हत्याकांड के मामले में जेल में बंद थे। बंदियों की मौत की सूचना पर डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन वर्मा जेल पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। डॉग स्क्वॉयड भी मौके पर ले जाया गया है। फिलहाल आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस जांच जुटी है।

    कोतवाली नगर के गभड़िया मोहल्ले में जिला कारागार है। जिसमें बैरक के अंदर बुधवार दोपहर को अमेठी जिले के जामो थानाक्षेत्र के लोरिकपुर गांव निवासी चचेरे भाई करिया उर्फ विजय पासी (20) व मनोज रैदास (18) के शव फंदे पर लटके मिले। दोनों 26 मई की रात चौधरी का पुरवा लोरिकपुर गांव निवासी मुर्गी फार्म संचालक ओम प्रकाश यादव की धारदार हथियार से हत्या के मामले में 30 मई को कोर्ट से जेल भेजे गए थे। दो बंदियों की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत से जेल के अंदर सनसनी फैल गई। बंदियों की मौत पर सूचना पर जेल के अधिकारी बैरक में पहुंचे और जांच पड़ताल की। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि दोनों शवों का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम के साथ पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन वर्मा के नेतृत्व में नगर कोतवाली पुलिस और एसडीम सदर सीपी पाठक भी मौके पर हैं।

    वहीं चचेरे भाईयों की मौत के बाद अमेठी में उनके परिवारों में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने हत्या की आंशका जताई है। रोते हुए मृतक करिया उर्फ विजय पासी की मां सीता रानी ने कहा ," हमारे बच्चे कहते थे कि हम लोगों ने हत्या नहीं की थी लेकिन साथ में गए जरूर थे। तबसे दोनों जेल में थे। हम लोगों की उनसे कोई बात नहीं हुई थी। आज पुलिस ने दोनों की मौत की सूचना दी। हमारे बच्चे फांसी लगाकर आत्महत्या नहीं कर सकते। एसपी सोमेन वर्मा ने बताया " अमेठी जिले के रहने वाले दो कैदियों की मौत हुई है। दोनों एक ही क्षेत्र के रहने वाले हैं। पूरे मामले में जांच पड़ताल उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। ​​​​​​"

    डीआईजी अयोध्या प्रवीण कुमार ने बताया ," दो कैदियों के सुसाइड की सूचना प्राप्त हुई थी। घटनास्थल को फॉरेंसिक टीम के द्वारा दिखवाया गया है। तीन डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जो लीगल एक्शन है उसे सुनिश्चित कराया जाएगा।"

  • नवीनतम समाचार
  • सासनी रिपोर्ट पोस्को का आरोपी पुनः लड़की लेकर हुआ फरार

  • Breaking कथावाचक प्रदीप मिश्रा पर फूटा प्रेमानंद जी महाराज का गुस्सा : बोले- तुझे नरक से कोई नहीं बचा सकता