हाथरस। हाथरस में ग्रामीणों ने हाथरस जलेसर राजमार्ग के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर भिलोकरी चैराहे पर बुधवार की सुबह से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। आसपास के काफी ग्रामीण इस धरना प्रदर्शन में शामिल हो गए। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक इस मार्ग का पुनर्निर्माण शुरू नहीं होगा, तब तक वह धरना जारी रखेंगे। हाथरस-जलेसर मार्ग की हालत कई साल से खराब है। हाथरस जिले की सीमा में इस मार्ग का करीब 18 किमी का हिस्सा आता है। इस मार्ग की हालत यह है कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल है। कई बार लोगों ने मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। बीते दिनों लोगों ने मार्ग के निर्माण के लिए धरना- प्रदर्शन किया था। इसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर लोनिवि के द्वारा मार्ग के गड्ढे भरने के लिए 82 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया, लेकिन अभी तक बजट नहीं आया। सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि अक्सर इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो जाती हैं। लोगों को 18 किलोमीटर की दूरी तय करने में डेढ़ से 2 घंटे लग जाते हैं। पूरे मार्ग पर गहरे गहरे गड्ढे हैं। बुधवार की सुबह फिर काफी लोग भिलोकरी चैराहे पर धरने पर बैठ गए। इन लोगों ने स्पष्ट कह दिया, जब तक मार्ग का पुनर्निर्माण शुरू नहीं होगा, वह धरने से नहीं उठेंगे। इस धरने में कई संगठनों के लोग व इलाके के ग्रामीण बैठे थे।