हाथरस। सदर कोतवाली क्षेत्र के घण्टाघर पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब नगरपालिका प्रशासन अपने अम्ले के साथ बुल्डोजर लेकर पहुंच गये। मामला घण्टाघर के पास दो दुकानों पर अतिक्रमण की कार्यवाही करने हेतु प्रशासन द्वारा दुकानों पर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। प्रशासन की अचानक कार्यवाही पर भारी भीड़ जुट गई। बताया जाता है कि अवैध निर्माण के चलते प्रशासन द्वारा इस कार्यवाही को अमल में लाया गया है। हमारे संवावददाता द्वारा प्रशासन की टीम से बात की गई तो बताया गया कि दो दुकानदार आपस में एक दूसरे की शिकायत नगर पालिका में लगातार करते आ रहे थे। जिसके सम्बन्ध में आज मौके पर आकर जांच कर दो दुकानों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।