Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=31_05_25_09_30_45_14370
  • Breaking एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ दबोचा दरोगा : 10 हजार की रिश्वत लेने का आरोप

    एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ दबोचा दरोगा :
    Hathras Date : 31-05-2025 09:30:45

    हाथरस।हाथरस कोतवाली सदर क्षेत्र के आगरा रोड पुलिस चौकी के इंचार्ज दरोगा अनिल शर्मा को अलीगढ़ से आई एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार । मोहल्ला अय्यापुर निवासी साहब सिंह ने कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की जांच दरोगा अनिल शर्मा कर रहे थे। उन्होंने इस मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। जिस पर क्षेत्राधिकारी ने आपत्ति जताते हुए मामले को फिर से विवेचना के लिए दरोगा को भेज दिया । मामले में दरोगा ने साहब सिंह से कार्रवाई करने के एवज में 10 हजार रुपए की मांग की। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी। अलीगढ़ से आई एंटी करप्शन टीम के प्रभारी देवेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ जाल बिछाया। दरोगा जब आगरा रोड पुलिस चौकी पर रिश्वत ले रहा था, तभी टीम ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से 500-500 के 20 नोट बरामद हुए। टीम आरोपी दरोगा को हाथरस गेट कोतवाली ले गई, जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking News स्कूल बस ने मासूम को रौंदाः हुई मौत

  • Breaking News आई फ्लू संक्रामक रोग की तरह इससे सावधान व रहें होशियार