Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=14_11_25_09_44_26_94649
  • Breking news डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने एडवोकेट दिनेश बंसल : सचिव बने एडवोकेट विनोद कुमार शर्मा

    डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने एडवोकेट दिनेश बंसल :
    Hathras Date : 14-11-2025 09:44:26

    हाथरस।(राजपथ ब्यूरो) डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस के वर्ष 2025-2026 के चुनाव हुए संपन्न। जिसमें 650 मतदाताओं में से 620 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें निम्न प्रत्याशियों को विभिन्न मत प्राप्त हुये। अध्यक्ष पद पर अजय कुमार भारद्वाज एडवोकेट को 171 मत एवं दिनेश बंसल एडवोकेट को 253 मत एवं पवन कुमार शर्मा एडवोकेट को 195 मत प्राप्त हुये जिसमें 1 मत निरस्त हुआ दोनों प्रत्याशियों से अधिक मत होने पर दिनेश बंसल एडवोकेट को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए गए। सचिव पद पर ललित कुमार 'उपमन्यु' एडवोकेट को 267 मत एवं विनोद कुमार शर्मा 'बन्टी' एडवोकेट को 343 मत प्राप्त हुये एवं 10 मत निरस्त हुये जिसमें विनोद कुमार शर्मा एडवोकेट को सचिव पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। सह-सचिव प्रथम पद पर संजय वाष्र्णेय एडवोकेट को 220 मत प्राप्त हुये एवं प्रियंक पुण्ढ़ीर एडवोकेट को 397 मत प्राप्त हुये 3 मत निरस्त हुये जिसमें प्रियंका पुण्ढ़ीर एडवोकेट को निर्वाचित घोषित किया गया। सह-सचिव द्वितीय पद पर भूपेन्द्र प्रताप सिंह एडवोकेट को 413 मत प्राप्त हुये एंव सुरेन्द्र सिंह एडवोकेट को 198 मत प्राप्त हुये जिसमें 2 मत निरस्त एवं 7 मतों का प्रयोग नहीं किया गया जिसमें भूपेन्द्र सिंह एडवोकेट को निर्वाचित घोषित किया गया। कोषाध्यक्ष पद पर अखिलेश कुमार 'प्रेमी' एडवोकेट को 337 मत प्राप्त हुये एवं गोविन्द शरण गोस्वामी एडवोकेट को 282 मत प्राप्त हुये जिसमें 1 मत निरस्त हुआ इस प्रकार अखिलेश कुमार 'प्रेमी' एडवोकेट को निर्वाचित घोषित किया जाता है। तथा डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अंकेक्षक पद हेतु प्रवीन कुमार 'पिन्टू' चौधरी एडवोकेट को डिस्ट्रिक्ट बार की कमैटी द्वारा मनोनीत किया गया।डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस के निर्विरोध निर्वाचित हुये प्रत्याशी वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद सुनील कुमार शर्मा एडवोकेट, कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम भगवती प्रसाद बघेल एडवोकेट, कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय ममता कौशिक एडवोकेट, सह-सचिव तृतीय दीपक कुमार लवानियाँ एडवोकेट को चुनाव संचालन समिति द्वारा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है। इस मौके पर मुख्य चुनाव अधिकारी अजय किशोर अरोड़ा एडवोकेट एवं चुनाव अधिकारीगण दिगम्बर सिंह सिसोदिया एडवोकेट, दिनेश कुमार देशमुख एडवोकेट, ठा० रवेन्द्रपाल सिंह एडवोकेट, अजय कुमार गुप्ता एडवोकेट, प्रवीन कुमार उर्फ पिन्टू चौधरी एडवोकेट, कृष्णकान्त शर्मा एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

  • नवीनतम समाचार
  • Crime दहेज की खातिर विवाहिता के गले में फंदा डालकर मारपीट कर किया मरणासन्न। पीड़ित के पिता ने कराया मुकद्दमा दर्ज

  • ग्राउंड रिपोर्ट जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक जिलाध्यक्ष महेश चंदेल की अध्यक्षता में हुई संपन्न