-
ग्राउंड रिपोर्ट राशन के चावल की कालाबाजारी का एक रास्ता मंडी समिति से होकर
Hathras Date : 15-02-2023 04:18:19हाथरस। मंडी समिति हाथरस में आढ़त चलाने वाले कुछ आढ़तिये राशन के चावल का अवैध कारोबार कर रहे हैं। पिछले काफी समय से जनपद में लगातार प्रशासन द्वारा राशन के अवैध कारोबारियों को पकड़ा जाता रहा है, लेकिन इस कारोबार पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग सकी है। इस कारोबार में कुछ मंडी समिति के लोगोें का भी संलिप्त होना बताया गया है। अन्यथा, मंडी की आवक व जावक में यह तो स्पष्ट हो ही जाता कि कितना माल चावल का आया और गया। बताया जाता है कि दो से तीन ट्रक माल अवैध रूप से जाता है यह चावल अन्य प्रांतों तक भी पहुंचाया जा रहा है।
नवीनतम समाचार