-
Crime मनचलों की बात न मानने पर किया वीडियो वायरल
Hathras Date : 15-06-2023 05:36:44हाथरस। थाना हाथरस क्षेत्र के गाॅव अहबरनपुर निवासी 20 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मैं अपने घर पर नहा रही थी तो चुपके से धर्मवीर, सन्तोष, अरूण, रवि, प्रमोद ने नहाते समय रोशनदान में से वीडियो बना ली। जिसको दिखाकर मुझसे जबरजस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव डालते है। न मानने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए कहते है कि हमारी बात मानेगी तो हम वीडियो डीलिट कर देगें। फिर भी मेरे न मानने पर वीडियो वायरल कर दी और मुझे 5 तारीख को पता चला कि वीडियो वायरल हो गई है। पुलिस ने मामले में मुकद्मा पंजीकृत करते हुए विवेचना आरम्भ कर दी है।
नवीनतम समाचार