हाथरस। नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा चैयरमेन आशीष शर्मा के कार्यकाल में सौन्द्रर्यकरण के साथ अलीगढ़ रोड स्थित गांधी पार्क, आगरा रोड स्थित शहीद भगत सिंह पार्क शहर के प्रमुख घंण्टाघर के साथ-साथ अन्य चैराहों पर प्रतिभाहों की प्रतिमा की सुरक्षा एवं नव निर्मित कराये गए कार्याें को सुरक्षित बनाये रखने के लिए सभी स्थानों पर सिक्योरिटी के सम्बन्ध भी किये है। जिसमें सिक्योरिटी फाॅर्स के लोगों का कहना है कि दिसम्बर माह में भर्ती किया था लेकिन अभी तक सैलरी नहीं मिली है। सिक्योरिटी गार्ड के लोगों ने नगर पालिका के अधिकारियों से मांग की है कि वह उनकी सैलरी की व्यवस्था करें जिससे वह अपने कार्य में आगे भी बरर्कार लगे रहें। अन्यथा हमें अपनी सैलरी के लिए आन्दोलन करना पडेगा।