हाथरस। हाथरस जिला चिकित्सालय में चिकित्सालय के स्टाॅफ से उनकी कार्यशैली को लेकर पहले भी प्रश्न चिन्ह लगते रहे है? आज महिला बीमार व तीमार दारों ने अल्ट्रासाउंड हेतु घंण्टों पहले कतार लगाकर हाॅस्पीटल में बैठ गई। लेकिन जब हाॅस्पीटल के स्टाफ ने उन लोगों के साथ टालमटूल जैसा व्यवहार किया तो उन्होनें आक्रोशित होकर बवाल खडा कर दिया। आक्रोशित महिलाओं ने हाॅस्पीटल वालों को खरी खोटी सुनाना शुरू किया तो बहुत भीड इकट्ठी हो गई और सीएमओ व सीएसएस को बुलाने की मांग रखी। उनकी मांग पर सीएमएस व सीएमओ दोनों ही मौके पर पहुंचे जिन्होंने स्टाॅफ को खरी-खोटी सुनाकर मामला शांत करने का प्रयास किया। लेकिन काफी देर बाद पुलिस प्रशासन के आ जाने के बाद मामल शंात हो सका। उक्त घटना के सम्बन्ध में लोगों से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड को लेकर काफी लम्बे समय से समस्या चली आ रही है कभी तो लोगों से मशीन खराब होने की बात कह दी जाती है तो कभी टैक्नीशियन न होने की बात कही जाती है। मरीजों को लगता है कि जान पुछकर चिकित्सालय के लोग टालूमिर्चर देते हैं। उसी का परिणाम आज आक्रोशित महिलाओं
ने काफी देर हंगामा काटा।