Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • ग्राउंड रिपोर्ट मथुरा रोड पर भू-माफियाओं का बोलबालाः किराया पट्टा की आढ में मंदिर को भी हतियाना का प्रयास

    Hathras Date : 20-07-2023 04:48:30
    हाथरस। मथुरा रोड़ स्थित एक बाग में भगवान लक्ष्मी नारायण के मंदिर की बात कहकर एक किराया पट्टा किया गया। लोहा बेचने वाले व्यक्ति ने इस सम्पत्ति को बहुत कम पैसे में इसलिए किराया पट्टा ले लिया कि वह जो मंदिर की सेवा पूजा करने वाले लोग थे, वह एक दिन रात में सभी सम्पत्ति को 8 भाग में बेचकरके रफुचक्कर हो गए। उन्होनें स्पष्ट किया कि खरीदने वाला अच्छी तरह कागज देख ले, कि जो मेरे कागज भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर के सेवा करने के हैं, वहीं में अधिकार ट्रांस्फर कर रहा हँू। भगवान लक्ष्मी नारायण रोड़ के पिछले भाग में स्थापित है। वहां तक रोड़ सुन्दर व अच्छे तरीके से बनाना होगा और भवन मंदिर का भी समय-समय पर जीडोद्दार कराना होगा और भगवान लक्ष्मी नारायण जी के उत्सवों को निरन्तर कराते रहना होगा। मंदिर के आय के अलावा किसी व्यक्ति से रसीद काट कर धन नहीं लेना होगा अपने पास से सेवा पूजा की व्यवस्था करनी होगी, इस सम्पत्ति को कभी बेच नहीं सकतें। यह सारी बात उस बैनाम लिखी हुई है। लेकिन धोकबाज लोहा बिक्रेता उक्त सम्पत्ति को जीडक्षीण ही नहीं कर रहा बल्कि भगवान लक्ष्मी नारायण जी के अस्त्र, वस्त्र, शस्त्र भी उठाकर ले गया है। किरया पट्टा के किसी भी नियम का पालन नहीं कर रहा तथा भगवान लक्ष्मी नारायण जी के मंदिर को भी बुल्डोजर से उड़ाने के चक्कर में है। जबकि असल भूमि स्वामी मंदिर के दर्शन कर आशूं बहा रहे हैं।
  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट राष्ट्रीय धनगर महसभा ने क्रेन्द्र मंत्री पर उठाये सवाल

  • ग्राउंड रिपोर्ट अब घर बैठे कर सकते हैं गया में ई-पिंडदान