Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=17_03_23_04_39_55_58836
  • ग्राउंड रिपोर्ट जिलाधिकारी ने मधूगढ़ी, गांधीपार्क, तालाब चैराहा आदि स्थलों का किया निरीक्षण

    जिलाधिकारी ने
    Hathras Date : 17-03-2023 04:39:55
    हाथरस 17 मार्च 2023 (सू0वि0)। शहर में साफ-सफाई, जलापूर्ति तथा विद्युत आपूर्ति की यथा स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने मधूगढ़ी, गांधीपार्क, तालाब चौराहा आदि स्थलों का निरीक्षण कर नियमित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
    निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक न होने एवं नालियों में जलभराव की स्थिति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस को सफाई कर्मचारियों को लगाते हुए अभियान चलाकर साफ-सफाई की व्यवस्था नियमित रूप से कराने, जगह-जगह एकत्र कूड़े के ढेरों को हटवाने एवं नालियों में जल भराव की स्थिति को दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए, जिससे कि कूड़ा चौराहों एवं गलियों में नहीं फैलेगा। उन्होंने सड़क के किनारे पर लगी हुई अनाधिकृत होर्डिंग को हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को जिन महौल्लों में जलापूर्ति बाधित हो रही है वहां पर टीम लगाते हुए समस्या का समाधान कर अनावरत जलापूूर्ति कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय उपस्थित लोगों ने विद्युत की सप्लाई मानक के अनुरूप न मिलने के संबंध में शिकायत की। जिसपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत की सप्लाई मानक के अनुरूप उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् उन्होंने तालाब चौराहे का निरीक्षण किया, जहां पर रखे प्लास्टिक बैंकों का उपयोग प्लास्टिक की थैली, पाउच आदि को डालने हेतु लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। तालाब चौराहे पर बने डिवाइडर पर आये दिन दुर्घटना होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को एन0एच0 के अधिकारियों से वार्ता करते हुए समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए। जिससे कि होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
    निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, तहसीलदार, टी0एस0आई0, सफाई निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।
  • नवीनतम समाचार
  • उल्लंघन रेल विभाग की बाउंड्री पार कर किया जाता है कानून का उल्लंघन

  • ग्राउंड रिपोर्ट नकली किन्नरों के खिलाफ जिला प्रशासन करे कार्यवाही