Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=17_05_23_04_45_23_84769
  • ग्राउंड रिपोर्ट हाथरस के दो रंग कारोबारियों की फैक्ट्रियों पर पहुंची इनकम टैक्स की टीम, चल रही पूछताछ

    हाथरस के दो रंग कारोबारियों की फैक्ट्रियों पर
    Hathras Date : 17-05-2023 04:45:23
    हाथरस। हाथरस के दो ब्रान्डेड रंग कारोबारियों की फैक्ट्रियों पर इनकम टैक्स की टीमें पहुंची। इनकम टैक्स की टीमें पहुंचने से आस-पास की फैक्ट्रियों में भी हड़कंप मच गया। इनकम टैक्स का यह रूटीन सर्वे है या छापेमारी, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि पूरे प्रदेश में 126 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। हाथरस के जाने-माने दो रंग कारोबारियों की हसायन कोतवाली क्षेत्र के नगला कांच स्थिति सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में रंग फैक्ट्रियों पर सुबह सात बजे इनकम टैक्स की टीम पहुंची। टीम ने फैक्ट्रियों के अंदर-बाहर आवाजाही को रोक दिया। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की टीम फैक्ट्रियों में कागजात खंगाल रही है और पूछताछ में जुटी है। इन दोनों रंग कारोबारियों की हसायन के सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र और हाथरस में रंग की फैक्ट्रियां हैं। इनकम टैक्स की टीम कारोबारियों की फैक्ट्रियों और आवास पर पहुंची हैं। इनकम टैक्स की टीम कई वाहनों में हैं। इनकम टैक्स का यह रूटीन सर्वे है या छापेमारी है, इस बारे में टीम ने कुछ नहीं बताया। दोनों रंग कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स टीम पहुंचने से सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित अन्य फैक्ट्री संस्थानों में हडकंप मचा हुआ है। इनकम टैक्स की टीम द्वारा कार्यवाही से व्यापारी जगत में असंतुष्टि व असंतुष्ट की लहर दौड़ी है किसी प्रतिष्ठित व बड़े कारोबारी के यहां कार्यवाही के दौरान चोरों का सा माहौल बना देना निंदनीय कार्य है। व्यापारियों का कहना है कि इनकम टैक्स अधिकारी पहले अपने गलेबानों को झांक आया करें तब आकर कार्यवाही किया करंे। उत्तर प्रदेश में चल रही योगी सरकार यदि पारदृष्टिता चाहती है तो छापामार टीमों को जिस तरह 126 जगहों पर लगाया है। इसी तरह कम से कम छापामार दलों के प्रमुखों की गुप्त चैंकिग एक बार जरूर कर लिया करें, कहीं प्रदेश में गलत अधिकारियों के हाथ में वागडोर तो नहीं दे दी गई। आज उत्तर प्रदेश में व्यापारी जगत अपनी सरकार मानता है और भरपुर कर देता है। ऐसा न हो इस तरह की कार्यवाही से विपक्षियों को मौका न मिल जाए। 
  • नवीनतम समाचार
  • Breaking News तीन बच्चों की मां आशिक के संग फरार , बेचारा बनकर रह गया पति सुभाष

  • Breaking News विधुतीकरण को लेकर पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय को नहीं भुला पाती जनपद की जनताः टीटीजेड के अन्दर आने के वाबजूद विधुत व्यवस्था फेल