-
ग्राउंड रिपोर्ट फर्जी पत्रकारों को महंगा पड़ सकता है पत्रकारिता की आढ़ लेनाःजिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन असल पत्रकारों के साथ सदैव खड़ी है
Hathras Date : 17-05-2023 04:54:03हाथरस। जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चंदेल ने अवगत कराते हुए कहा है कि पत्रकार साथियों पत्रकारों की डगर बहुत कठिन है। उसका कारण कोई ओर नहीं हमारे और तुम्हारे बीच पत्रकार ही है। पत्रकारों को चाहिए ऐसे लोगों का साथ न रखें और संग न दें क्योंकि कुछ फर्जी पत्रकार अपराधी इतिहास को छुपाने के लिए पत्रकार की आढ लेते हुए पत्रकारों के साथ बैठना चाहते हैं और पुलिस प्रसाशन को गुमराह करने का काम करते हैं। अब फर्जी पत्रकारों पर योगी सरकार की गाज गिरनी ही है। बुलडोजर चलना ही है। मुकद्में लिखे ही जाने है। जिस चीज की तलाश में यह लोग पत्रकारिता की आढ़ में आए यह बात योगी सरकार समझ चुकी है। इसलिए असल पत्रकारों को एक जुट होना चाहिए और फर्जी पत्रकारों को अपने आप से अलग रहने के लिए सलाह देनी चाहिए। क्योंकि गेंहू के साथ बथुआ को भी पानी लगता है। इसलिए सावधान व सचेत रहने की आवश्यकता है। यदि किसी असल पत्रकार के साथ किसी भी प्रकर की परेशानी शासन प्रसाशन खड़ी करता है तो इस बात की सूचना जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन को दे सकते है। क्योंकि असल पत्रकारों की सही लड़ाई लड़ने के लिए जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन सदैव खड़ा है, उसके लिए भले ही लडाई किसी भी स्तर पर जाकर क्यों न लड़नी पड़े। सूचना विभाग से भी कहना है कि हाथरस की लिस्ट स्पष्ट कर दी जाए। असल पत्रकारों की लिस्ट नैट पर उजागर कर दी जाए। जिससे फर्जी पत्रकार किसी को भी गुमराह न कर सकें।
नवीनतम समाचार