Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=28_08_23_04_03_46_84955
  • Breaking News जलभराब व गंदगी की समस्या से जूज रहे तरफरा रोड़ के लोगः महामारी फैलने का खतरा, डैंगू व मलेरिया बीमारी फैल चुकी है

    जलभराब व गंदगी की समस्या से जूज रहे तरफरा रोड़ के लोगः
    Hathras Date : 28-08-2023 04:03:46
    हाथरस। बारिश के बाद जलभराब व गंदगी के साम्राज्य ने मलेरिया, डैंगू जैसी बीमारियों को न्यौता दे दिया है जिसके परिणाम स्वरूप हर छोटे व बडे डाॅक्टर व सरकारी अस्पताल में लम्बी लम्बी कतारे लगी हुई है। मौसम की बारिश से पहले जनप्रतिनिधियों एंव प्रशासन ने सुद ले ली होती तो आज गाॅव तरफरा रोड स्थित गणेश मंदिर के निकट महामारी जैसी बीमारी नहीं फैलती। क्योंकि नाले नालियों की सफाई समय से हो जाने की वजह से आने वाली बारिश नालियों नालाओं का सहारा लेकर गन्दे नाले तक पहुंच जाती है। अव्यवस्था के परिणाम स्वरूप जलभराब व गंदगी का साम्राज्य ही नहीं अब तो बीमारियों ने सुरसा की तरह मुँह पसार दिया है और एक नहीं अनेकों स्थानों पर यह बीमारी मलेरिया व डैंगू के रूप में लगातार आक्रमण कर रही है। आज लम्बे समय के बाद भी स्वास्थ विभाग कीटीम डैंगू व मलेरिया ग्रस्थ क्षेत्रों में सक्रिय नहीं हुुई है। अभी भी समय रहते डैंगू व मलेरिया ग्रस्थ क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार टीकाकरण दवाई वितरण की बहुत बडी आवश्यकता है। यदि उक्त मामले में स्वास्थ विभाग की टीम ने कुम्भकरणीय नींद नहीं खोली तो बडा त्रास्दी होने की संभावना है। बात करं तरफरा रोड़ स्थित गणेश मंदिर की तो वहां पर एक बडा नाला जो काफी लम्बे समय से क्षतिग्रस्त चल रहा है। उसकी वजह से गन्दा पानी गाॅवों में घुस रहा है और गन्दे पानी से बीमारियां फैल रहीं है। समय रहते नगर पालिका परिषद नाले की मरम्मत कराएं जिससे गन्दा पानी घरों, खेतों से रोका जा सके। अन्यथा क्षेत्रीय जनता में प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भारी आक्रोष है। भारी आक्रोष के चलते क्षत्रीय लोगों ने अपनी फरियाद कई बार सांसद, विधायक व चेयरमेन से करने के उपरान्त उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के पोर्टल पर भी कर दी है। यह जानकारी क्षेत्रीय लोगों द्वारा दी गई है। रही बात डैंगू और मलेरिया की तो जनपद के सीएमओ डाॅ मंनजीत सिंह का दायित्व बन जाता है कि वह ऐसे इलाकों में जाकर सीवर लगवाए व फ्री दवाओं की व्यावस्था कराएं।
  • नवीनतम समाचार
  • Breaking रावण दहन मेला के दृष्टिगत आगरा रोड मार्ग पर रूट डायवर्जन: कल दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक

  • Breking news 114 वॉ विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज का हुआ शुभारम्भ : प्रभारी मंत्री ने कहा– मेला श्री दाऊजी महाराज हमारी सांस्कृतिक और विरासत का प्रतीक