Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • ग्राउंड रिपोर्ट खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का सफल क्रियान्वन हेतु जिलाधिकारी ने मशाल रैली को दिखाई हरी झंडी

    Hathras Date : 18-05-2023 04:47:58

    हाथरस। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के तृतीय संस्करण के आयोजन (दिनांक 25 मई से 05 जून 2023 तक) के सफल क्रियान्वन हेतु जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने टार्च रिले/मशाल रैली (प्रचार वाहन) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स- 2022 के तृतीय संस्करण की जानकारी देते हुए कहा कि गेम्स के प्रचार प्रसार हेतु 4 मशाल रैली प्रचार वाहन के साथ अलग-अलग दिशाओं में दिनांक 05 मई 2023 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 के कर कमलों द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर रवाना की गई है। मशाल रैलियाँ सम्पूर्ण प्रदेश में खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-  2023 के आयोजन का सार्वजनिक प्रचार-प्रसार  करेंगी। उन्होंने टार्च रिले  रैली हेतु रूट चार्ट के संबंध में कहा कि आज प्रातः 06ः00 बजे बैटन रिले रैली का शुभारम्भ पी0बी0ए0एस0 इंटर कॉलेज हाथरस से गांधी तिराहा होते हुए आगरा रोड शहीद स्मारक से चामड़ की ओर आर0सी0 कन्या इंटर कॉलेज हाथरस पर समापन होगा तथा प्रातः 07ः00 बजे आर0सी0 कन्या हाथरस में बैटन रिले टीम का स्वागत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन किया  जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रातः 08ः30 बजे आर0सी0 कन्या इंटर कॉलेज हाथरस से बैटन रिले रैली अग्रिम जनपदों के लिये प्रस्थान करेगी। रैली के दौरान सचिव जिला ओलम्पिक संघ  अतुल वर्मा, प्रधानाचार्य पी0बी0ए0एस0 इंटर कॉलेज, कुश्ती कोच ब्रजेश, प्रधानाचार्या आर0सी0 कन्या इंटर कॉलेज नीतू अग्रवाल, ऐथलेटिक्स कोच हरिओम चैधरी, फुटबाल कोच वर्षा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

  • नवीनतम समाचार
  • चांद पर चंद्रयान बोला मैं अपनी मंजिल पर पहुंच गया

  • Breaking रक्त की कालाबाजारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग : सांसद एवं सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन