-
ग्राउंड रिपोर्ट लाखों रूपये का वाहन ठेका समाप्त कर चोर रास्ते से वसूली करा रही है नगर पालिका ,भ्रष्ट बाबूओं के खिलाफ चेयरमैन द्वारा कार्यवाही किये जाने की उम्मीद
Hathras Date : 18-07-2023 05:13:10हाथरस। नगर पालिका हाथरस में अपात्र बाबूओं के बल पर चलाये जा रहे है विभाग। नगर पालिका चेयरमैन श्वेता चैधरी ने कार्यभार संम्भालने के बाद कुछ फाइलों के गुम हो जाने के बाद प्रकाश में आई थी जिसमें चेयरमैन द्वारा बाबूओं को चेतावनी दी गई थी कि शीघ्र ही किसी भी कीमत पर फाइल वापिस आनी चाहिए, अन्यथा बाबूओं को नापा जाएगा। जिस पर फाइलें वापिस तो आई लेकिन फाइलों को अपने अपने घरों पर ले जाना उनकी कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है? जब फाइलों में गोलमाल नहीं था तो आॅफिस से हटकर क्यूं गई। आॅफिस में तैनात कई बाबूओं ने तो अपनी अधिकारियों से पैठ बनाकर मन चाहे पदों पर पदोन्नत कर लिया है। जबकि काबिल बाबू इधर उधर छोटे मोटे कामों को करते रहते है और असल भ्रष्टाचार करने वाली सीटों पर स्वंय चार्ज संम्भाल बैठे है। बात करें अब निजूल की तो पूर्व में हाथरस निजूल विभाग द्वारा इक्का तांगा के नाम पर ठेका उठाया जाता था। जो ठेका 8-10 लाख तक का उठा करता था। इन बाबूओं की महरबानी से ठेका बसूली कार्य में बहुत बडा परिवर्तन आया, जो 10 लाख रूपये लगभग नगर पालिका की आय हुआ करती थी, इक्का तांगा ठेका बसूली द्वारा वह आय एक दम शून्य कर दी गई। इस बडे खेला में मौटे धन की बन्दरबांट होना शुरू हुआ तथा ठेका उठना ही बंद हो गया। ठेकेदारांे द्वारा दो नम्बर में धन लिया जाता रहा है और ठेका बर्करार चलता रहा है। इस खेले में पुलिस का भी बडे पैमाने पर झमेला है। तभी तो फ्री में उठे ठेके को पुलिस द्वारा पूरी तरह प्रोटैक्शन दिया जाता है। ठेका बसूली के इस खेल में नगर पालिका में तैनात कुछ बाबूओं ने अपना वर्चस्व बना रखा है। इस ओर चेयरमैन श्वेता चैधरी को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और जांच करानी चाहिए। जांच में दोषी पाए जाने वाले बाबूओं के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही होनी चाहिए। क्योंकि इस हाथरस की नगर पालिका का एक भाग बाबूओं द्वारा लम्बे समय से लूटा जाता रहा है। काश ठेका ईमानदारी से उठाता तो आज 15-20 लाख उठता, जो नगर पालिका का सीधा सीधा नुकसान है। कल भी ठेकेदार मोटे मोटे डण्डों को लेकर बसूली करते थे और आज भी मोटे मोटे डण्डों को वसूली करते है। इन गंभीर विषयों पर जनपद स्तर अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया तथा चेयरमैन द्वारा सख्ती नहीं वर्ती गई तो यह खेला और भी लम्बे समय तक चल सकता है।
नवीनतम समाचार