-
Breaking News लाखों की चोरी में हजारों की बरामदगी से पीडित असंतुष्ट
Hathras Date : 22-08-2023 05:45:19हाथरस। हसायन कोतवाली क्षेत्र के गाँव नगला मया के निवासी चन्द्रपाल सिंह ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर हसायन पुलिस प्रशासन को मैडल देने की मांग की है। चन्द्रपाल का कहना हैकि, 20 जुलाई 2023 की रात को मेरे घर हुई चोरी की घटना के बाद हमारे पुलिस प्रशासन ने जिस कड़ी मेहनत के साथ काम किया है। मैं उसके लिए इनका बहुत शुक्रगुजार हूँ। बड़े परिश्रम के बाद लाखों की चोरी में से पुलिस ने 39हजार रुपये की बरामदगी दिखाई है। इस कार्य के लिये हमारा पुलिस प्रशासन राष्ट्रपति से मैडल पाने का हकदार है।इसके लिये में माननीय राष्ट्रपति जी को पत्र भी लिख चुका हूँ। साथ ही मैं भी पुलिस प्रशासन के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन करना चाहता हूँ। इसके लिये मेरे पास तो कुछ बचा नहीं है मेरा तो सब कुछ चोरी में चला गया। अब लोगों से आर्थिक सहयोग के लिए निवेदन कर रहा हूँ। अगर इस तरह से जरूरी धनराशि एकत्रित नहीं होती है तो आने वाले दिनों में रोड़ पर खड़े होकर भीख भी मांगनी पड़ी तो मागूँगा। उल्लेखनीय हैकि पिछले महीने 20जुलाई की रात को गाँव नगला मया में कुछ चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।जिसमें कई घरों से हजारों की नकदी के साथ लाखों की ज्वेलरी चोर अपने साथ ले गये थे।जसमें पोलिस के दुआरा दो आरोपियों को पकड़ कर उनसे 30 हजार की नकदी बरामद करके जेल भेज दिया था।तीसरे फरार चल रहे आरोपी ने 7 अगस्त को कोर्ट के सामने समर्पण कर दिया था।
नवीनतम समाचार