-
Breaking News स्वास्थ विभाग का शव वाहन कंडम स्थिति में , लगाना पडता है ढक्का
Hathras Date : 18-07-2023 05:14:02हाथरस। हाथरस स्वास्थ विभाग की कलई उस समय खुलकर सामने आती है जब एक शव वाहन में ढक्का लगाकर आगे पीछे किया जा रहा है। जबकि शव वाहन दूरूदर्राज से ग्रामीण अनचलों में ले जाने लाने के काम में आता है। यह सेवा गरीब लोगों के लिए निःशुल्क दी जाती है। अपातकालीन स्थिति में एक शव को उनके परिवारी जनों तक पहुंचाने का काम करती है। लेकिन जब ढक्का मार शव वाहन इस्तेमाल में लिया जाता हो तो इस योजना का लाभ कैसे मिल सकेगा? एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ विभाग की सारी सेवाओं को दुरस्त कर देने की बात कहती है वहीं मृतक के परिजन ढक्का मारकर गाड़ी को आगे पीछे करते है तो यह लगता है कि सरकारी ढोल की पोल खुल गई हो।
नवीनतम समाचार