Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=19_04_23_03_25_49_30334
  • Breaking News बी0एल0एस0 स्कूल में प्रधानाचार्य द्वारा फातिया पढ़वाना पड़ा मंहगा , हिन्दूवादियों ने स्कूल के गेट पर हनुमान चालीसा पढ़कर फातिया का किया विरोध प्रदर्शन

    बी0एल0एस0 स्कूल में प्रधानाचार्य द्वारा
    Hathras Date : 19-04-2023 03:25:49
    हाथरस। यूपी में हाथरस के बी0एल0एस0 इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों से फातिया पढ़वाने के विरोध में अभिभावकों ने स्कूल गेट के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। पता चला है कि स्कूल प्रशासन ने प्रधानाचार्य को सस्पेंड कर दिया है।  हाथरस के अलीगढ़ रोड स्थित बी0एल0एस0 इंटरनेशनल स्कूल के गेट के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। पता चला है कि स्कूल में विद्यार्थियों से फातिया पढ़वाने को लेकर अभिभावकों में आक्रोश है। बड़ी संख्या में अभिभावकों ने हिंदूवादियों के साथ स्कूल के गेट पर हंगामा व प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। स्कूल प्रशासन द्वारा इस प्रकरण में खेद व्यक्त किया गया है। स्कूल प्रशासन ने प्रधानाचार्य सोनिया व दो शिक्षक इरफान इलाही और कंबर रिजवान को निष्कासित कर दिया है। वहीं हिन्दुवादी संगठन के लोगों ने फातिया के विरोध में स्कूल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मैन गेट तक पहंुच गए। जहां पहुचकर उन्हांेने हनुमान चालीसा का पाठ किया। आक्रोषित हिन्दुवादी नेताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार से ऐसे स्कूलों के खिलाफ बुल्डोजर की कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में ऐसे शिक्षक व शिक्षालयों की कतई आवश्यकता नहीं हैं। जहां हिन्दुत्व के विरोध में फातिया पढ़ाया जाए और आम अभिभावकों की मनोदिशा से खिलवाड किया जाए। आक्रोषित हिन्दुवादी नेता दीपक शर्मा ने जमकर स्कूल प्रशासन का विरोध किया तथा स्कूल की प्रधानाचार्य व इस कृत्य में शामिल शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। उन्होंनेे कहा कि

    वर्खास्तकी के साथ साथ धर्म विरोधी व आम लोगों की आस्था से खिलवाड करने के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि उत्तर प्रदेश में राम भक्त योगी आदित्यनाथ की सरकार है देश में राम राज्य की लहर चल रही है और विरोधी मानसिकता के लोग फातिया पढाकर अपनी मानसिकता को उजागर करना चहा रहे है जिन्हें मालूम नहीं काली शक्तियों का इन्तेजाम योगी बाबा अच्छी तरह कर देते है। हिन्दुवादी संगठनों ने स्कूल प्रशासन को कडे शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि हिन्दुस्तान में रहना होगा तो हिन्दू धर्म से खिलवाड करने वालों को जेल के पीछे जाना होगा। वहीं इस मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच कमेटी बना दी है। एसडीएम सदर को जांच कमेटी की अध्यक्षता व डीआईओएस को सदस्य बनाया गया है। पांच दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों की मांग है कि जिलाधिकारी मौके पर आ कर स्कूल स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। अभिभावक मनोज अग्रवाल ने बताया कि हमारे बच्चों के हाथों से कलावे हटा दिए, बच्चों को मेंहदी पर प्रतिबंध लगा दिया। मौके पर एसडीएम सदर आशुतोष, सीओ सदर सुरेंद्र सिंह, थाना हाथरस गेट प्रभारी सतेंद्र सिंह राघव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं। अभिभावकों का आरोप है कि 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस पर स्कूल में बच्चों से फातिया पढ़वाया गया। इससे अभिभावक भड़क गए और उन्होंने स्कूल पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। अभिभावकों के साथ कुछ हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी विरोध करते नजर आए।

  • नवीनतम समाचार
  • शोभायात्रा भगवान जगन्नाथ की भक्ति में सराबोर हुआ नगर , भगवान की भक्त वत्सलता का प्रतीक श्री जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियां हुई पूर्ण

  • Breaking News मेले में बूंद बूंद पानी को तरसे बुजुर्ग व बालक