Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • ग्राउंड रिपोर्ट जीएसटी व आयकर सर्वे बंद न होने पर व्यापारियों में आक्रोश

    Hathras Date : 19-05-2023 04:59:02
    हाथरस। हाथरस में दो रंग और हींग कारोबारियों के यहां पिछले 3 दिन से लगातार आयकर विभाग का सर्वे, छापेमारी चल रहा है। इस दौरान आयकर विभाग ने फैक्ट्रियों में इकाइयों के दस्तावेज, कंप्यूटर के रिकॉर्ड की जांच की। साथ ही उनकी फोटोकॉपी भी कराई। इस दौरान फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी की जा रही है, ताकि बाद में आंकलन किया जा सके। साथ ही संपत्तियों का ब्योरा भी जुटाती रही। शहर के घास मंडी आरबी कलर्स, राधाकृष्ण रसायन शाला सहित करीब 6 स्थानों पर आयकर का सर्वे जारी है। आयकर विभाग के सर्वे के दौरान रंग कारोबारी राम बिहारी अग्रवाल के घर पर टीमें दस्तावेजों को चेक कर रही हैं। अब इसे लेकर परिवारीजन भी तनाव में आने लगे हैं। सूत्रों के अनुसार, गुरुवार की दोपहर को रामबिहारी अग्रवाल व उनके परिवार की महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई। इस कारण परिवार में खलबली मच गई। घर में रखी दवाएं दी गईं, जिसके बाद उनकी हालत में सुधार हुआ। आयकर विभाग की टीमों कारोबारियों के आवासीय और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को पूरी तरह से सील कर दिया है। बाहर पुलिस का पहरा है। न किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है और न ही किसी को बाहर आने दिया जा रहा है। इस दौरान शहर के दूसरे कारोबारी भी कार्रवाई के बारे में जानकारी करने का प्रयास करते रहे कि अंदर क्या चल रहा है। लेकिन किसी का संपर्क नहीं हो पा रहा है और इससे कारोबारियों में खलबली मची हुई है। उधर आयकर की टीम के छापेमारी को लेकर शहर के कई व्यापारिक संगठनों द्वारा इस छापेमारी को व्यापारियों का उत्पीड़न बताया जा रहा है, और इस छापेमारी को बंद करने की अपील की जा रही है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में सर्वे की कार्रवाई के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए इसे तत्काल रोकने की मांग की गई। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। ज्ञापन में पदाधिकारियों ने कहा कि व्यापारी समाज परिश्रम से सरकार को हजारों रुपये महीने का कर अदा करता है। इसी राजस्व से पूरे देश की व्यवस्था चलती है। इसके बाद भी व्यापारी को उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है। विभिन्न विभागों द्वारा तरह-तरह से व्यापारियों का शोषण किया जाता है।
  • नवीनतम समाचार
  • प्रथम पुण्यतिथि स्व.श्री अमन वार्ष्णेय की प्रथम पुण्यतिथि पर शत शत नमन एवं वंदन "गुजरे हुए कल की बहुत याद आती है,अमन तेरी बहुत याद आती है,जो लम्हें बिताए थे तेरे संग उन्हें सोच कर आंखें भर आती हैं"

  • रिपोर्ट कल नवसंवत्सर पर निकाली जाएगी भगवान परशुराम जी की विशाल शोभायात्रा