-
ग्राउंड रिपोर्ट सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज में नगर पालिका चेयरमैन का किया स्वागत
Hathras Date : 19-05-2023 05:02:30हाथरस। आगरा रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज प्रबंध समिति तथा सम्मानित आचार्यगणों द्वारा आयोजित स्वागत एवं सम्मान समारोह में चेयरमैन श्वेता चैधरी व राजेश दिवाकर पूर्व सांसद आदि लोगों का स्वागत किया तथा सभी का स्नेह व आशीर्वाद दिया। उपस्थित सम्मानित जनों में दुर्गेश (नगर संघचालक), शरद जी तिवारी (अध्यक्ष ) मनोज जी अग्निहोत्री ( प्रबंधक स. वि. म. इ.कॉ. लेबर कॉलोनी), मनोज अग्रवाल राया वाले(उपाध्यक्ष), आनंद गोयल (कोषाध्यक्ष), देवेश समाधिया (प्रधानाचार्य),राहुल शर्मा, मेघा रानी ,अनुपमा (सभासद वार्ड न. 30) डॉ महेश शर्मा तथा विद्यालय के सभी सम्मानित आचार्य गण उपस्थित रहे।
नवीनतम समाचार