-
Crime मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति की गोली मारकर हत्या मृतक मुनेंद्र रामवीर उपाध्याय के करीबी
Hathras Date : 19-07-2024 11:07:59हाथरस (राजपथ ब्यूरो)। आज सुबह गणेश सिटी निवासी मुनेंद्र उपाध्याय अपने घर से टहलने के लिए निकले तो कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई , मृतक मुनेंद्र उपाध्याय रामवीर उपाध्याय के करीबी माने जाते थे और जिला पंचायत व लोकनिर्माण की ठेकेदारी का कार्य करते थे बताया जाता है आज सुबह वे जब गणेश सिटी स्थित अपने घर से टहलने के लिए निकले तो कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई , घटना से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप तत्काल मौके पर पहुंचे आला अधिकारी घटना की जांच में जुटे । Description

नवीनतम समाचार