Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=20_06_23_05_32_20_5817
  • Breaking News युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर की हत्या

    युवक की लाठी डंडों से
    Hathras Date : 20-06-2023 05:32:20
    हाथरस। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव रोहई में एक युवक की लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने भेज दिया है। आपको बता दें कि गांव रोहई निवासी राम बहादुर पुत्र राजपाल ने गांव के ही मोहल्ला रठिया नगला निवासी महिला से कोर्ट मैरिज की थी। सोमवार की देरशाम को वह अपनी पत्नी के घर यानि रठिया नगला में ही था। देर रात में महिला के बच्चों ने आकर बताया की राम बहादुर का शव छत पर पड़ा हुआ है।  इस बात की जानकारी होने पर परिवार के लोगों के होश उड गए। आनन फानन में परिवार जन मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई राजन्द्र ने बताया कि मेरे भाई ने गांव के ही मोहल्ला रठिया नगला निवासी महिला से कोर्ट मैरिज की थी। वह मेहनत मजदूरी करकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मेरे घटना स्थल पर पहुंचने पर मेरे भाई रामबहादुर के सिर में चोट लगी हुई थी। भाई की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया,  कोतवाली चंदपा प्रभारी एसएचओ रीतेश कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई राजेंद्र की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना आरम्भ कर दी है।
  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट असामाजिक तत्वों ने महाराणा प्रताप के बोर्ड को हरे रंग से पोता

  • Breaking माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत: तबीयत खराब होने पर जेल से लाया गया था मेडिकल कॉलेज