-
Breaking जनपद के कई मंदिरों में लागू हुआ ड्रेस कोड ,अमर्यादित कपड़े पहन कर आए तो नहीं मिलेगा प्रवेश, लगाए बैनर
Hathras Date : 30-06-2023 05:03:09हाथरस। देश और प्रदेश के काफी मंदिरों में ड्रेस कोड लागू हो गया है। अब हाथरस के भी कई मंदिरों में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। शहर के दो मंदिरों अलीगढ़ रोड स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर और नेहरू कॉलोनी में मां वैष्णो धाम मंदिर में यह ड्रेस कोड लागू किए गए हैं। इन दोनों मंदिरों में पोस्टर लगाकर साफ कह दिया गया है कि मंदिर परिसर में हाफ पेंट, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस पहनकर न आएं। मंदिरों के प्रबंधक व पुजारियों ने भक्तों से अपील की है कि मंदिरों में अमर्यादित कपडे़ पहनकर प्रवेश न करें। मंदिर प्रशासन ने निर्णय लिया है कि भक्तों को मर्यादित कपडे़ पहनकर आने पर ही प्रवेश मिल सकेगा। इसे लेकर बैनर व पोस्टर मंदिर परिसर में लगा दिए गए हैं। शहर के खाटू श्याम मंदिर में मंदिर कमेटी ने बोर्ड लगाया कि सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं। नेहरु कॉलोनी स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में अमर्यादित कपड़ों में प्रवेश नहीं करने को लेकर बैनर लगा दिया गया है। खाटू श्याम मंदिर के प्रबंधक आशीष गौड़ का कहना है कि मंदिर में मर्यादित कपड़ों को पहनकर ही भक्तों को आना चाहिए। इससे पूजा करते समय मन भी भक्तिमय में रहता है। अमर्यादित कपड़ों को पहनकर न आने को लेकर नोटिस चस्पा किया गया है। मंदिरों में भारतीय संस्कृति के अनुसार ही कपड़े पहन कर आना चाहिए।

नवीनतम समाचार