हाथरस। नेशनल हाईवे 93 पर आज उस समय बड़ा हादसा हो गया। जब एक ई-रिक्सा में आठ लोग सवार कोटा मोड से गुजर रहे थे। कि अनियंत्रित होकर रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी। फलस्वरूप आधा दर्जन लोग घायल हुए तथा 4 लोग अर्ध गंभीर घायल अवस्था में हैं तथा दो लोगों की मौत होने की खबर प्राप्त हुई है। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से चार लोगों को इमरजैन्सी रैफर कर दिया गया तथा दो लोगों को अन्तिम परीक्षण हेतु मोर छवी में रखा गया है। घटना की जानकारी जब जिलाधिकारी अर्चना वर्मा को हुई, तो वह तुरन्त जिला अस्पताल पहुंची जहां उन्होने घटना में पीडितों को देखा तथा रैफर कराया। वहीं जिलाधिकारी महोदया ने मीडिया के समक्ष कहा है कि तत्काल ग्रीन कोरिडोर बनाया जा रहा है। जिससे घायलों को तुरन्त स्थानतरित किया जा सकेगा जिससे लोगों की जान बचाने में सहायता प्रदान होगी। जिलाधिकारी वर्मा की इस पहल पर लोगों ने प्रशंसा जाहिर की है।