मुरसान। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत इगलास रोड़ पर खेत की मेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना में आधा दर्जन महिला व पुरूष घायल। एक पक्ष से महिला व पुरुष गम्भीररुप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घायल पक्ष के सोनवीर शर्मा पुत्र घूरेलाल निवासी इगलास रोड़ मुरसान ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनका खेत को लेकर न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है, उसके बाबजूद दूसरे पक्ष के लोग जबरन खेत की मेड़ को काटने लग गए। जिसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष ने लाठी डंडे व फरसा हाथों में लेकर एक राय होते हुए हमला कर दिया । इस घटना में मेरे व मेरी पत्नी ललतेश, मेरा भाई रामनिवास पुत्र घूरेलाल, मेरे भाई की पुत्री मानसी व पुत्र तरुण गम्भीररूप से घायल हो गए। सोनवीर की तहरीर के आधार पर मुरसान पुलिस ने मुनेशसिंह, लवकुश, रघुराज पुत्र दीवान सिंह, वीरो पुत्र अतर सिंह, राजो देवी पत्नी दीवान सिंह निवासी ग्राम रायक मुरसान व अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कर लिया है।