Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • ग्राउंड रिपोर्ट मंदिर परिसर में पुजारी ने पी शराब फोटो सामने आने पर मंदिर में ताला लगाकर भागा, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

    Hathras Date : 21-06-2023 05:52:03
    हाथरस। हाथरस के मुरसान क्षेत्र के गांव जटोई में एक पुजारी का मंदिर परिसर में ही शराब पीते हुए फोटो वायरल हो गया। इसकी जानकारी जब गांव के लोगों को हुई तो वह मंदिर पहुंच गए और काफी आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों ने पुजारी के खिलाफ पुलिस में कार्रवाई करने की बात कही। इस पर मंदिर का पुजारी मंदिर में ताला लगा कर भाग गया। ग्रामीण उसकी तलाश कर रहे हैं। वैसे यह मामला अभी तक पुलिस के संज्ञान में नहीं है। मुरसान के गांव जटोई में श्रीराम जानकी मंदिर है। वहां कुछ दिनों से एक व्यक्ति पूजा और मंदिर की सेवादारी करता है। 2 दिन पहले मंदिर का पुजारी ही अपने एक चेले के साथ शराब पीता हुआ कुछ लोगों को दिखाई दिया। उसका यह फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे आक्रोशित होकर ग्रामीण मंदिर पर पहुंच गए और पुजारी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उसके खिलाफ पुलिस में कार्रवाई करने की बात भी कही। ग्रामीणों का कहना था कि इससे मंदिर की छवि खराब हो रही है। हालांकि, मंदिर के गेट पर भी यह लिखा है कि मदिरा का सेवन कर मंदिर में न आएं, जबकि वहां का पुजारी खुद मदिरापान कर रहा था। लोगों का कहना था कि इस पुजारी को मंदिर में सेवादारी करने के लिए रुपए भी दिए जाते हैं। इसके बाद भी वह इस तरह की हरकत कर रहा है। मंदिर के नाम गांव में कुछ जमीन भी है। ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ने की जानकारी मिलने पर यह पुजारी मंदिर का ताला बंद कर वहां से भाग गया। अब ग्रामीण उसकी तलाश कर रहे हैं। यह मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं है।
  • नवीनतम समाचार
  • Crime मनचलों की बात न मानने पर किया वीडियो वायरल

  • ग्राउंड रिपोर्ट सिकन्द्राराऊ में शव को जमीन पर रखने के मामले में सीएमओ ने की कार्यवाही