-
Breaking पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी व पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने: सेवा पखवाडे़ के तहत किया आयुष्मान कार्ड वितरण
Hathras Date : 26-09-2023 07:01:41हाथरस:भारतीय जनता पार्टी इन दिनों सेवा पखवाड़ा चला रही है। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से गाँधी जयन्ती तक चलने वाले इस सेवा पखवाडे़ में पार्टी द्वारा विभिन्न जन सेवा कार्य किये जा रहे है। इसी क्रम में प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के अन्तर्गत,पालिकाध्यक्ष ने बागला महिला हाॅस्पीटल पहॅुच कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भेट कर आयुष्मान कार्ड से सम्बन्धित प्रगति के विषय में चर्चा की और आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्य में तीव्रता लाने हेतु सभी बिन्दुओं पर चर्चा की तथा पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये इस अवसर पर श्वेता चैधरी ने कहा कि इस योजना के तहत जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड बने है आवश्यकता पड़ने पर उनका एक वित्तीय वर्ष में 5 लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त हो सकता है। उन्होंने जनता से अपील की कि जो लोग पात्रता की श्रेणी आते हैं। वह शीघ्र ही अपना आयुष्मान कार्ड बनबाकर इस योजना का लाभ उठायें और स्वयं व अपने परिवार को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करें। इस अवसर पर डाॅ0 शैली सिंह जी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डाॅ0 सूर्य प्रकाश (सी0एम0एस),डाॅ0 नरेश गोयल (ए0सी0एम0ओ),डाॅ0 अनूप ,डाॅ0 प्रभात (आयुष्मान),डाॅ0 लेकिन शर्मा,पुनीत जी लेखाकार, ऋषि ,तथा अन्य लोग उपस्थित रहे, तथा महेन्द्र पाल सिंह, खजान चन्द्र गुलाठी, छोटे लाल, चन्द्रभाॅन सिंह, मीनू, रौहतास, नरेश, सुनील कुमार आदि लाभार्थियों को पालिकाध्यक्ष तथा पूर्व सांसद द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरित किये गए |
नवीनतम समाचार