हाथरस। रमनपुर स्थित चामुण्डा मंदिर से एक कलश यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया वहीं मंदिर पर चल रहे दुर्गा पूजन के साथ हवन यज्ञ का अयोजन हो रहा है। यह यज्ञ नगर की जनता की शांति के लिए वर्षो से लगातार चला आ रहा है। मंदिर के महंत पाताल गिरि बाबा जूनागढ़ अखाड़े से ताल्लुक रखते हैं इसलिए बड़े-बड़े संत यहंा आते रहते हैं और आशिवाद प्रदान करते रहते हैं। चामुण्डा मंदिर पर वैसे तो अक्सर भीड़ रहती है लेकिन नवरात्रि में तो यहां पर उत्सव मनाया जाता है। इस कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा के साथ भाग लिया और नगर भ्रमण करते हुए मंदिर पर कलश स्थापित किया।