Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • ग्राउंड रिपोर्ट जवान की अंत्येष्टि के लिए जगह नहीं दिला सका प्रशासन , तीन घंटे से हो रहा इंतजार, एसडीएम, सीओ और विधायक सहित अन्य अफसर मौके पर

    Hathras Date : 22-04-2023 04:19:24
    सादाबाद। क्षेत्र के गांव जटोई में शहीद के पार्थिव शरीर को अग्नि देने के लिए जगह को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। बेटे के चले जाने से एक और परिवार में कोहराम मचा हुआ है दूसरी ओर ग्रामीण और परिवार के लोग अंत्येष्टि के लिए जगह उपलब्ध ना होने पर हंगामा कर रहे हैं। गुस्साए लोगों ने बल्देव मार्ग पर जाम लगा दिया है। विधायक, पुलिस प्रशासनिक अफसर मौके पर जमे हुए हैं। जटोई के रहने वाले सुरेंद्र सिंह का बेटा लौहरे सिंह 2018 में बीएसएफ त्रिपुरा में तैनात हुआ था। इन दिनों जवान की तैनाती सिलीगुड़ी असम में थी। गुरुवार सुबह दौड़ लगाते समय सीने में अचानक दर्द होने के बाद साथी जवान लौहरे सिंह को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जवान के देहांत की खबर गांव पहुंच गई। इसके बाद से ही शहीद जवान के भाई ने जगह की  समस्या पुलिस प्रशासनिक अफसरों को बताई थी लेकिन इसे अनसुना कर दिया गया। शुक्रवार शाम जवान का शव गांव पहुंचा तो कुछ देर के लिए माहौल गमगीन हो गया। इसके बाद जब अंत्येष्टि का समय आया तो अंत्येष्टि स्थल को लेकर बवाल खड़ा हो गया। लेखपाल ने गांव के निकट एक जगह उपलब्ध कराई थी। इसे ग्रामीण और परिजनों ने अंत्येष्टि के योग्य नहीं बताया। करीब तीन घंटा बीत जाने के बाद भी प्रशासन शहीद जवान की अंत्येष्टि के लिए जमीन नहीं उपलब्ध करा सका है। गुस्साए ग्रामीण और परिजनों ने खंदौली बल्देव मार्ग को जाम कर दिया है। तीन घंटे से जवान का शव अग्नि का इंतजार कर रहा है लेकिन पुलिस प्रशासनिक इंतजाम फेल हैं। पुलिस प्रशासन का उदासीन रवैया देख एक बार तो भीड़ सरकारी गाड़ियों पर हावी हो गई। स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। मौके पर एसडीएम संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह, नायब तहसीलदार अजय संतोषी, विधायक गुड्डू चैधरी सहित अन्य पुलिस प्रशासनिक अफसर राजनेता जमे हुए हैं लेकिन अभी तक शहीद की अंत्येष्टि के लिए जमीन का इंतजाम नहीं हो सका है। जाम लगाने वाले ग्रामीण, परिजनों का कहना है कि प्रशासन पहले शहीद की अंत्येष्टि और स्मारक के लिए जगह उपलब्ध कराएं।
  • नवीनतम समाचार
  • Breaking पांच राज्यों के चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के बीच: मुफ्त चुनावी रेवड़ियों से लेकर मुफ्त वादे करने की जबरदस्त होड़ मच गई है।

  • ग्राउंड रिपोर्ट मां बौेहरे वाली देवी पर जलाभिषेक न होने की वजह से श्रद्धालुओं की भावनाओं को पहुंच रही है ठेस