-
Breaking News लापता छात्र के न मिलने पर सैकडांे ग्रामीणों ने एसपी कार्यलय पंहुचकर की शिकायत
Hathras Date : 22-05-2023 05:31:49हाथरस जंक्शन। थाना हाथरस जंक्शन के मैण्डू क्षेत्र में बीते 17 तारीख को इशंात पुत्र छतरपाल सिंह नि0 जाटवान खुर्द मैण्डू का बैटा दोपहर को कोंचिग के लिए गया था। शाम 7बजे तक बेटे के घर पर न लौटने पर परिजनों द्वारा खोजबीन करते हुए कोंचिग वाले सर से पता किया तो सर ने बताया कि वह तो आज कोंचिग ही नहीं आया, खोजबीन करने पर भी जानकारी न मिलने पर थाना जंक्शन पर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें आज तक इशांत का पता न चलने पर सैकडों ग्रामीण आज एसपी कार्यलय पर शिकायत लेकर पंहुचे जहां अधिकारियों ने बताया कि बच्चे की छानबीन के लिए टीमें गठित कर दी गई है। जल्द से जल्द बच्चे के बारे में पता लगा लिया जाएगा और ग्रामीणों को आश्वासन देकर वापस भेजा।

नवीनतम समाचार