Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=22_06_23_04_32_01_52712
  • Crime बीजेपी विधायक के भाई समेत 06 पर छेड़छाड़ की रिपोर्ट

    बीजेपी विधायक के भाई समेत
    Date : 22-06-2023 04:32:01
    मथुरा। सड़क पर अधिवक्ता चाचा-भतीजी और मांट से भाजपा विधायक राजेश चौधरी के करीबियों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने महिला अधिवक्ता की शिकायत पर विधायक के भाई जितेंद्र चौधरी समेत छह लोगों पर छेड़छाड़ और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।इधर, विधायक के कार्यालय के कंप्यूटर आपरेटर विपिन ने भी अधिवक्ताओं के विरुद्ध मारपीट की रिपोर्ट लिखाई है। मंगलवार सुबह वर्षा के दौरान बीएसए कालेज रोड पर पानी भरा था। महिला अधिवक्ता अपने चाचा के साथ सड़क पर खड़ी थीं।आरोप है कि उसी वक्त विधायक राजेश चौधरी के भाई जितेंद्र चौधरी, जसवंत आए और उन्हें घूरने लगे। विरोध पर मारपीट और छेड़छाड़ की। दोनों पक्षों में हुई मारपीट से सड़क पर काफी देर तक जाम लगा रहा। इस मामले में महिला अधिवक्ता ने जितेंद्र चौधरी, जसवंत और चार अज्ञात के विरुद्ध छेड़छाड़ और मारपीट की शिकायत कोतवाली में दी।
    पुलिस ने इस मामले में देर रात रिपोर्ट दर्ज कर ली। उधर, विधायक के निजी कार्यालय के कंप्यूटर आपरेटर विपिन की शिकायत पर महिला अधिवक्ता और उनके चाचा के विरुद्ध मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

    कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है। महिला अधिवक्ता का कहना है कि वह इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए एसएसपी से गुरुवार को मिलेंगी।इंटरनेट मीडिया पर छाया वीडियो विधायक के करीबियों और महिला अधिवक्ता के बीच मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब छाया है। विपक्षी दलों के लोग इसे खूब प्रसारित कर रहे हैं। वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं।

  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट नगर पालिका क्षेत्र स्थित पत्थरवाली रोड़ पर हो रहे जलभराब की समस्या से दिलाई जाए निजात , खराब पडे रोड़ों को भी सही कराया जाए

  • शोभायात्रा भगवान जगन्नाथ की भक्ति में सराबोर हुआ नगर , भगवान की भक्त वत्सलता का प्रतीक श्री जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियां हुई पूर्ण