-
ग्राउंड रिपोर्ट जिला पंचायत अध्यक्ष व उनके बेटे को मिली जान से मारने की धमकी2 20 लाख रुपये की मांगी गई रंगदारी, पुलिस ने मुकदमा दर्जकर शुरू की कार्रवाई
Hathras Date : 24-03-2023 05:17:21हाथरस :- हाथरस की जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय से फोन पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रुपये नहीं देने पर उन्हें और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसको लेकर उन्होंने थाना कोतवाली हाथरस गेट में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
7 मार्च को आया था फोन
बता दें कि कोतवाली हाथरस गेट में मुकदमा दर्ज कराते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय ने कहा है कि 7 मार्च 2023 को दोपहर 12:30 बजे उनके मोबाइल पर 9303590306 नंबर से किसी व्यक्ति का फोन आया। इस पर फोन करने वाले ने कहा कि आप 20 लाख रुपये की तत्काल व्यवस्था कर मुझे दे दो। यदि ऐसा नहीं किया तो उन्हें और उनके बेटे को जान से हाथ धोना पड़ेगा।जिला पंचायत अध्यक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट में उन्होंने कहा है कि इस संबंध में पूर्व में भी मुझ पर कई बार फोन आए हैं। इस बारे में सीओ सिटी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इसमें विवेचना कर रही है। फोन करने वाले की तलाश की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।नवीनतम समाचार