-
ग्राउंड रिपोर्ट टी0बी0 दिवस पर निकाली गई रैली को सीएमओ द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
Hathras Date : 24-03-2023 05:24:01हाथरस। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हाथरस की अध्यक्षता एवं डा0 प्रवीन कुमार भारती, सहायक जिला क्षय रोग अधिकारी के कुशल दिशा-निर्देश में विश्व टी0बी0 दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत सर्वप्रथम प्रातरू 10 बजे कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हाथरस से टी0बी0 रैली का आयोजन किया गया जिसमें प्रेमरघु हॉस्पीटल एवं पेरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र एवं छात्राओं एवं शिक्षकगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली को डा0 मंजीत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली हाथरस के मुख्य बाजार मार्ग से होती हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। इसके पश्चात्त प्रातरू 10ः45 बजे से श्री नरेन्द्र मोदी, माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जनपद-बाराणसी में यूट्यूव के माध्यम से लाईव कवकव समिट, 2023 का आगाज किया गया, जिसमें भारत के प्रत्येक राज्य के प्रत्येक जनपद के आयुष्मान भारत हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर तक के कर्मचारियों द्वारा वर्चुअल प्रतिभाग किया गया। जिसमें मा0प्रधानमंत्री जी ने भारत के टी0बी0 के उन्मूलन के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों का विस्तार से वर्णन किया गया तथा भारत को वर्ष 2025 तक टी0बी0 रोग से मुक्त करने का पुनः संकल्प लिया गया।
नवीनतम समाचार