Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=24_06_23_05_39_29_56013
  • Crime लूट व डकैती की घटना करने की फिराक मे बैठे 05 अभियुक्त गिरफ्तार

    लूट व डकैती की घटना करने की
    Hathras Date : 24-06-2023 05:39:29
    हाथरस। पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के निकट पर्यवेक्षण में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा 23 जून को मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए वाहनों में पंचर कर लूट व डकैती की घटना कारित करने की फिराक मे बैठे 05 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 05 तमंचा व 10 जिन्दा कारतूस 315 बोर ,01 लकडी का फट्टा कील लगा हुआ, 20 मोटर साईकिल की बैट्री ,15 डब्बे डालडा घी व एक कार्टून में 12 पैकिट क्रीम बरामद हुआ है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में करुआ कंजड पुत्र जंगाली निवासी सिकन्द्राराऊ हाथरस, गौरव बघेल पुत्र पालीराम हाल निवासी अलीगढ, मुख्तियार पुत्र मुन्ना खां निवासी अलीगढ, रोहित ठाकुर पुत्र छिद्दन सिंह निवासी रामघाट रोड़ अलीगढ, धीरज यादव पुत्र नेत्रपाल निवासी नगला कटील जनपद एटा।
  • नवीनतम समाचार
  • Breaking News नाबालिग लड़की भगाने वाले निषाद को हिन्दू महासभा और अन्य हिन्दू संगठनों ने किया पुलिस के हवाले

  • ग्राउंड रिपोर्ट गंगा दशहरा पर नहरो में बच्चे, बुढे व युवाओं ने लगाई डुबकी