-
ग्राउंड रिपोर्ट सांसद, विधायक व जिलाधिकारी जलेसर रोड की समस्या को लेकर हुए एक राय , शीघ्र होगा निर्माण कार्य, जनता को मिलेगी राहत
Hathras Date : 25-03-2023 04:40:18हाथरस। हाथरस जलेसर रोड़ पर रोड़ की हालत को लेकर जिला सभागार हाथरस में सांसद, हाथरस विधायक, सिकन्द्राराऊ विधायक, जिलाध्यक्ष भाजपा व जिलाधिकारी महोदया के समक्ष पत्रकारों ने उठाये प्रश्न। पिछले लम्बे समय से दैनिक राजपथ समाचार पत्र व राजपथ न्यूज चैनल ने इस रोड की समस्या को उठाता रहा है और आज मौका मिलने पर सभी प्रतिनिधियोें व अधिकारियों के समक्ष रोड़ निर्माण की समस्या को उठाया गया। जिस पर विधायक अजंुला महौर व सांसद राजवीर सिंह दिलेर व सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा ने रोड़ की समस्या के सम्बन्ध में समझाने का प्रयास किया। वहीं जिलाधिकारी महोदया ने प्रेस के समक्ष रोड़ की समस्या का खुलासा करते हूए बताया कि पहले हमने 2.5 करोड़ रूपये मंजूर करा चुके हैं लेकिन उस पर लागत बहुत अधिक आ रही है, इसलिए हमने सरकार को दूसरा प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है जो कि स्वीकृत हो चुका है बहुत जल्द इस समस्या का समाधान होगा और रोड से लोगों का राहत मिलेगी।

नवीनतम समाचार