-
Crime महिला का आपत्तीजनक वीडियो किया वायरलः रिपोर्ट दर्ज
Hathras Date : 25-07-2023 05:31:09हाथरस। थाना मुरसान क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व मेरे पडोस की महिला मेरे घर पर आई तो मैं अपने घरेलू काम में लगी हुई थी। उसने मेरे मोबाईल को देखते हुए मेरे प्राइवेट वीडियो देख लिया और अपने पति लक्ष्मीकांत के व्हाटसप नम्बर पर भेज दिया। जिसके बारे में मुझे कुछ जानकारी नहीं थी। कुछ दिन पहले मैं अपने घर से करीब 09 बजे गली में जा रही थी। तभी सामने से लक्ष्मीकांत आ गया और मेरे साथ अश्रलील हरकत करते हुए छेड़खानी करने लगा। मेरे विरोध करने पर उसने मुझे बताया कि तुम्हारा एक प्राइवेट वीडियो मेरे पास है अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी तो मैं उस वीडियो को वायरल कर दूंगा और तुम्हें कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोडूंगा। दिनांक 21 तारीख को मेरे पति के व्हाटसप नम्बर पर छोटू पुत्र इदरीश ने मेरा वह वीडियो भेज दिया। जब मेरे पति ने छोटू से पूछा तो उसने बताया मुझे यह वीडियो मोनू ने अपने मोबाइल से मुझे भेजा था। तब मुझे ज्ञात हुआ कि लक्ष्मीकांत ने ही मेरा वह वीडियो वायरल कर दिया। जिससे मेरी समाज में काफी बदनामी हो रही है। मामले में पुलिस ने आई टी ऐक्ट आदि धाराओं में मुकद्मा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है।
नवीनतम समाचार