-
Breaking CM आवास के पास युवक ने खुद को आग लगाई सुनवाई नहीं होने पर नाराज था; आरोप- विधायक की शह पर दबंग करते हैं परेशान
उत्तर प्रदेश Date : 26-04-2023 04:39:18लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास बुधवार दोपहर एक युवक ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया। समय रहते पुलिस ने कंबल डालकर आग को बुझा लिया। पुलिस ने झुलसे युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस पीड़ित के बारे में और आत्मदाह के कारणों की जानकारी पता करने में लगी है। गौतमपल्ली थाना पुलिस के मुताबिक, एक युवक सीएम आवास के पास घूमता हुआ आया और माचिस से आग लगा ली। इससे लगता है वह ज्वलनशील पदार्थ साथ लेकर आया था। युवक ने अपना नाम आनंद मिश्रा बताया है। उसका कहना है कि वह सफीपुर उन्नाव में रहता है। क्षेत्र के दबंग विधायक की शह पर उसको प्रताड़ित करते हैं। जिसको लेकर थाना पुलिस से लेकर स्थानीय प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है। इसके चलते उसने यह कदम उठाया।
नवीनतम समाचार