-
ग्राउंड रिपोर्ट मैन्डू नगर पंचायत चेयरमैन व 11 सभासदों ने ली शपथ
Hathras Date : 26-05-2023 04:52:39मैण्डू। मैण्डू नगर पंचायत चेयरमैन और 11 सभासदों को एसडीएम व ईओ ने दिलाई शपथ, आपको बता दे मैन्डू नगर पंचायत का निकाय चुनाव अभी 11 मई को संपन्न हुआ है जिसके नतीजे 13 मई को आ गए थे और चेयरमैन व सभासदों को विजयी घोषित कर दिया गया था लेकिन तब से अभी तक उन्हें शपथ नहीं दिलाई गई थी जिसके कारण चेयरमैन स्तर के वित्तीय और विकास कार्य रुके हुए थे जिसको लेकर प्रशासन ने आज 26 मई को चेयरमैन व सभासदों को शपथ दिलाने की तिथि नियत की थी जिसके क्रम में मैन्डू नगर पंचायत के चेयरमैन सचेद्र कुशवाह व 11 सभासदों को आज सासनी एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे व ईओ नरेश सिंह ने नगर पंचायत सभागार में शपथ ग्रहण करवाई है, शपथ ग्रहण के पश्चात आज से मैन्डू नगर पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों की शुरुआत हो जाएगी वही शपथ ग्रहण समारोह में नगर के हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे तथा नवनिर्वाचित चेयरमैन सचिंद्र कुशवाहा फूल माला व पगड़ी व पीत वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत सम्मान भी किया गया है।

नवीनतम समाचार