-
ग्राउंड रिपोर्ट मेला श्री दाऊजी महाराज वर्ष 2023 की पहली बैठक विधिवत संपन्नः दाऊ भक्तों ने रखे अपने-अपने विचार, चंदाखोरों के खिलाफ कवियत्री ने उठाई आवाज
Hathras Date : 26-07-2023 04:39:55हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज वर्ष 2023 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने एक बैठक आहुत की। बैठक में नगर के विद्यान एवं प्रतिष्ठित नागरिकों ने भाग लिया। जिसमें चतुर्थी से वेद भगवान के कैम्प के शुभारंभ के साथ मेले की शुभारंभ रूप रेखा तैयार कराई गई। तमाम बुद्धि जीवियों ने अपने अपने विचार मेले की भव्यता को लेकर रखे। जिसमें जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार ऐसोशिएसन के अध्यक्ष महेश चंदेल ने मेला पंडाल की दाईं ओर जल भराव में सौंन्र्दीकरण कराकर नौका बिहार बनाये जाने की मांग को बल दिया। जिसपर जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी द्वारा विचार विमर्श करने हेतु नोटिंग की गई इसी तरह विभिन्न कार्यक्रमों पर लोगों ने अपने अपने विचार रखे। जिसमें आंसू कवि अनिल बौहरे ने कहा कि हाथरस की सांस्कृतिक धरोहर, स्वांग, खयाल, रसीया आदि कार्यक्रमों को विलुप्तता से रोके जाने की मांग की। इस अवसर पर चेयरमैन श्वेता दिवाकर ने अपने विचार प्रमुखता से रखते हुए कहा कि नगरपालिका द्वारा मेले में जल व्यवस्था व सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जायेगा। वहीं कवियत्री मीरा दीक्षित ने कहा कि ऐसे लोगों को कार्यक्रम न दिये जाऐं जो लोग कार्यक्रम के नाम पर चंदा एवं चैथ वसूली करते हैं इस बात को कई बुद्धि जीवियों ने बल दिया। इस बार मेले के ठेके को प्रेमसिंह ऐडवोकेट ने कहा कि मेले के संयोजक पात्र व्यक्तियों को बनाया जाए तथा जिस क्षेत्र में जिस संयोजक को अच्छा अनुभव होगा। वही कार्यक्रम बेहतर बना सकेगा। कार्यक्रम हेतु आयोजकों ने आवेदन पत्र देना शुरू कर दिया है। इस बार मेले की जिलाधिकारी द्वारा नवागत उपजिलाधिकारी महोदय को मेला मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी है। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, ब्लाॅक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, आदि लोग उपस्थित रहे।
नवीनतम समाचार